राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के डुमरी तथा कौरुधौरु पंचायत के लगभग एक दर्जन गांव व टोलों में गुरुवार को छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपने काफिले के साथ ब्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान आयोजित बैठकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता है। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने महाराजगंज के विकास का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने डुमरी, फतेहपुर, लक्ष्मीपुर ,चकिया, धनी,छपरा ,कौरुधौरु ,मझनपुरा तथा सैदपुरा आदि एक दर्जन स्थानों पर आयोजित बैठकों को सम्बोधित किया। जन सम्पर्क अभियान में उनके साथ जिला पार्षद रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, मिन्टू यादव ,पूर्व मुखिया क्रमशः दलन प्रसाद यादव, जय प्रकाश सिंह ,विजय सिंह, देवेन्द्र सिंह तथा अशोक सिंह समेत महागठबंधन के अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा