राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। भैरोपुर निजामत पंचायत एवं चिरांद पंचायत मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवारा के तहत पूर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए अनेकों कार्य किए गए है और किए जा रहे है। आज भारत का परचम पुरे विश्व मे लहरा रहा है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के साथ देश को आगे ले जाने का कार्य रहे है। उन्होंने देश के आम लोगों के लिए अनेकों योजना को लाकर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ रहे है। भाजपा उनके जन्मदिवस को सेवा पखवारा के रुप मे मना रहा है जिसके तहत पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह , विनय कुमार विमल, मुन्ना साह , अरविन्द सिंह , विपिन सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा