राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। महिला की मौत के बाद बड़ के पेड़ के नीचे दशकर्म का विधि-विधान कर रहे परिवार के लोगों पर सोनपुर के शाहपुर जैतिया में शनिवार को ठनका गिर पड़ा। ठनका गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान ठाकुर दो किशोर समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार जैतीया के गुरुचरण दास की मां का दशकर्म का मुंडन व पिंडदान बड़ के पेड़ के नीचे चल रहा था कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसमे दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। सभी घायलों को इलाज के लिये सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे एक युवक के परिजन ने हाजीपुर इलाज के लिये ले जाया गया। घायलों में सियाराम पासवान के दो पुत्र 35 वर्षीय पुत्र विष्णु पासवान, शिव पासवान और 6 वर्षीय आदर्श कुमार, प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम