राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी धनंनजय सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए हुए आवेदन में कहा है कि कादीपुर पंचायत भवन परिसर में बने नल जल योजना के के पंप चालक हूं और शुक्रवार की रात्रि में पंप बंद करने गया तो पहले से वहां छह युवक थे जो कि नल जल योजना का स्टेप लाईजर व सोलर निकाल कर रखे थे। मुझे देखते ही भागने लगे, पीछा कर पूछा तो चाकू से मारपीट कर मुझे घायल कर सोलर और स्टेपलाईजर लेकर फरार हो गए। घायल को स्थानीय लोग व परिजन के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया गया। इस संबंध में ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया की दिए हुए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद युवक सलमान खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम