मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत चुनाव द्वारा हेतु उम्मीदवारों को सिंबल का आवंटन हो चुका है। सिंबल के आवंटन के बाद उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया। अब उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं के बीच मत देने हेतु अपना-अपना सिंबल का पंपलेट वितरण करना शुरू कर दिया है। आप पूरे नगर क्षेत्र में जहां भी घूमेंगे तो पता चलेगा कोई ना कोई उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में मत देने हेतु रिझाने का काम शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं के बीच वादों का व्यवछार किया जा रहा है। सभी अपने अपने वादे गिना रहे हैं कि उन्हें जिताने के बाद वे जनता के लिए क्या-क्या करेंगे। मालूम वो कि इस बार नगर निकाय चुनाव हेतु मतदाताओं द्वारा तीन पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पद हेतु मतदान किया जाएगा। इसी को देखते हुए उम्मीदवारों के द्वारा अपने अपने पद हेतु मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार सिंबल के साथ शुरू हो चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा