मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत चुनाव द्वारा हेतु उम्मीदवारों को सिंबल का आवंटन हो चुका है। सिंबल के आवंटन के बाद उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया। अब उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं के बीच मत देने हेतु अपना-अपना सिंबल का पंपलेट वितरण करना शुरू कर दिया है। आप पूरे नगर क्षेत्र में जहां भी घूमेंगे तो पता चलेगा कोई ना कोई उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में मत देने हेतु रिझाने का काम शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं के बीच वादों का व्यवछार किया जा रहा है। सभी अपने अपने वादे गिना रहे हैं कि उन्हें जिताने के बाद वे जनता के लिए क्या-क्या करेंगे। मालूम वो कि इस बार नगर निकाय चुनाव हेतु मतदाताओं द्वारा तीन पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पद हेतु मतदान किया जाएगा। इसी को देखते हुए उम्मीदवारों के द्वारा अपने अपने पद हेतु मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार सिंबल के साथ शुरू हो चुका है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन