राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। आदित्य तिवारी हत्याकांड के सिलसिले में अपने सैकड़ों जनसेवको के साथ भटकेसरी पहुंचे राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मृतक के परिजनो से मिलकर सांत्वना देते हुए उनका ढाढस बंधाया। उन्होंने आदित्य के पिता टुनटुन तिवारी से हत्याकांड की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि अफसोस कि बात है कि आदित्य की हत्या प्री प्लान के तहत की गई है और 100 गज की दूरी पर प्रशासन नींद में सोई हुई थी। उन्होंने जांच में सक्रियता लाने के लिए सारण एसपी से भी मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है कि अभी तक मुख्य आरोपी पकड़ा नही जा सका। आशुतोष कुमार ने पुलिस की कार्य क्षमता पर संदेह जताया और कहा की आदित्य के परिवार के साथ खड़े रहने वाले शुभचिंतकों को पुलिस का परेशान करना संदेहास्पद लग रहा है। यही नहीं स्कूल कैंपस में आदित्य की हत्या हो गई और स्कूल प्रशासन इस हत्याकांड से पल्ला झाड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके साथ आर जे जे पी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह टुन्ना, जिलाध्यक्ष रविरंजन सिंह, प्रवक्ता अजय शर्मा, स्थानीय पूर्व मुखिया श्री राम राय, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, राजेश सिंह, प्रोफेसर आर एन चौधरी, शशि शेखर, मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी