राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अगुवाई में जदयू का एक शिष्ट मण्डल आज भटकेसरी गाँव पहुँचा। शिष्य मंडल ने विगत दिनों जलालपुर हाई स्कूल में मारे गये छात्र, आदित्य तिवारी के घर पहुँच कर उसके तैल चित्र पर मालार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दुःखद है। दुख के इस घड़ी में जदयू परिवार उनके मृतक छात्र के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली सहायता को मृतक छात्र के परिवार को जल्द से जल्द दिलाने की वे हरसंभव कोशिश करेंगे। मिले पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि इस तरह का घटना बहुत ही निंदनीय है, प्रशासन ने करवाई करते हुए अपराधी को पकड़ कर जेल भेजने का काम किया है । उन्होंने बताया कि बाकी बचे अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अश्वासन थाना प्रभारी ने दिया है। शिष्ठ मंडल में जदयू जिला सालाहकार समिति के सदस्य ललनदेव तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सचिव रमेश किशन कुशवाहा एवं मदन सिंह सम्मलित थे। मौके पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह भी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी