राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सारण द्वारा किसान मोर्चा जिला कार्यालय बैंक कालोनी भगवान बाजार बुथ संख्या 263 एवं 264 पर जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा जी की अध्यक्षता में महामानव, भारतीय संस्कृति व राष्ट्रवाद के प्रणेता पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी की 106 वीं जयंती मनाई गयी। जिसमें सभी वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्मक, मानववाद, अंत्योदय, संस्कृति व राष्ट्रवाद के विषयों पर प्रकाश डाला। जयंती के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात भी उपस्थित सदस्यों ने सुना, विशेषकर प्रधानमंत्री जी ने इंडियन साइन लैंग्वेज जो दिव्यांगों के लिए विशेष अवसर प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस बार नेशनल गेम का शुभारंभ गुजरात में 29 सितंबर को शुरू होने जा रहा है इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वह स्वयं उपस्थित रहेंगे और सभी से आग्रह किया कि आप लोग भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस दिशा में विशेष कदम उठाऐ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष व गोपालगंज प्रभारी अशोक सिंह, सिवान प्रभारी रंजीत सिंह, भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता अभय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा मदन कुमार सिंह, अधिवक्ता सुमन द्विवेदी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, सुबोध कुमार, रामाकांत तिवारी के साथ-साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा