- धार्मिक स्थल जलाने के मामले में तीन किए गए गिरफ्तार, पुलिस से नोंकझोंक, तनाव बरकरार
राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। आदित्य हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को उबल पड़ा। ग्रामीणों ने जलालपुर बाजार को बंद करा दिया। इस दौरान महेंद्र मिश्र चौक पर बंद समर्थकों एवं पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि यातायात को सुचारू रूप से पुलिस ने बहाल करा दिया। बंद के दौरान सदर एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह तथा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ जलालपुर में कैंप किए हुए थे। जलालपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर आदित्य हत्याकांड के दो अन्य आरोपियाें को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। हालांकि अभी भी आदित्य हत्याकांड में तीन आरोपी फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। वहीं आदित्य के परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। भटकेसरी गांव में एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को जलाने के मामले में पुलिस ने भटकेसरी गांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार युवकों में भटकेसरी गांव के राहुल पांडेय, विकास कुमार प्रसाद तथा मधुसूदन तिवारी शामिल हैं। तीनों युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए बनियापुर थाने में रखी हुई थी। जिन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना की प्राथमिकी अवर निरीक्षक मधुसूदन शर्मा ने दर्ज कराया था। हालांकि इस प्राथमिकी के बाद आमलोगों में उबाल देखा जा रहा है। पुलिस हर मामले पर नजर रख रही हैं। आपकोां बात दें कि छात्र हत्याकांड को लेकर गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण