राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार सोनपुर मेला का आयोजन होगा। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध सोनपुर मेला आकर्षक होगा। सोनपुर अनुमंडल के सभागार में सारण के डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में सोनपुर मेला 2022 के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्ष हरिहर क्षेत्र मेला का शुभारंभ 6 नवंबर को उद्घाटन के साथ होगा जो 7 दिसम्बर तक चलेगा। इसके सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन को लेकर यह बैठक हुई। बैठक में मेला की तैयारियों व 32 दिनों तक सफल संचालन को लेकर पूर्व के वर्षों की तरह विभिन्न कोषांगों के गठन के निर्देश डीएम ने दिया। डीएम ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक में बताया सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व वर्षों की भांति विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष मेला को आकर्षक बनाये और अपने-अपने कोषांगों को दिये गये दायित्वों को जिम्मेवारी पूर्वक सम्पन्न करें। मेले का उद्घाटन 6 को होगा। मेले में रामायण मंचन कार्यक्रम का भी आयोजन पर चर्चा की गई। मेले के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता एवं इस अवसर पर अन्य अतिथियों के चयन एवं आमंत्रण की कार्रवाई पर्यटन विभाग के द्वारा की जायेगी। मेले के अवसर पर सभी स्नान घाटों,पहलेजा घाट विभिन्न सड़कों एवं पदाधिकारी शिविरों मे जनरेटर सहित रोशनी की व्यवस्था करने।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण