राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01027/01028 दादर- गोरखपुर- दादर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा 01027 दादर- गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी दादर से प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा वापसी यात्रा में 011028 गोरखपुर- दादर पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा
01027 दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का 01 से 30 अक्टूबर, 2022 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण सं 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.07 बजे, इटारसी से 02.35 बजे, रानी कमलापति से 04.05 बजे, बीना से 06.50 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे. खरगापुर से 09.22 बजे, महाराजा छत्रसाल छत्तरपुर से 10.37 बजे, खजुराहो से 12:40 बजे, महोबा से 13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे, तीसरे दिन भटनी से 00. 58 बजे तथा देवरिया सदर से 01.32 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर पूजा विशेष 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.25 बजे, भटनी से 15.48 बजे, मऊ से 17.00 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं० से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छत्तरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे. टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 13.55 बजे, इटारसी से 15.25 बजे, हरदा से 16.20 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.55 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर दादर 03.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03. वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी