राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी। भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा”चलाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश में 27 सितम्बर, को स्वच्छ पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया बेल्थरा रोड, गाजीपुर सिटी, सीवान, छपरा, मऊ एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कचरे के विभाजन के बारे जागरूक कर नीले रंग, हरा रंग तथा काले रंग के कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान के उपयोग हेतु क्रमशः बायो- डी- ग्रेडेबल एवं नान बायो- डी- ग्रेडेबल स्टीकर युक्त कूड़ेदान का रखा जाना सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग बंद करने का सन्देश दिया गया। इसी क्रम में No Plastic Day मनाते हुए यात्रियों के बीच Cotton Bag का वितरण किया गया। इसी क्रम में कल 28 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान प्रमुख कार्यालयों में सेमिनार विभिन्न स्टेशनों विभिन्न प्रतियोगिता के साथ सभी स्टेशनों पर जन सूचना प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में 16:00 बजे से (Sutainable Devlopment) विषय पर स्वच्छता संवाद का आयोजन किया जायेगा जिसमें वक्ता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आई आई टी माइनिंग के प्रोफेसर एन.सी.कर्माकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त