राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गांव के ही युवकों द्वारा जबरन दो युवतियों को गाड़ी में बिठाकर भाग जाने के मामले में बनियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर नारायण टोले का है। दर्ज प्राथमिकी में युवतियों की मां ने बताया है कि संध्या साढ़े सात बजे के करीब मेरी दोनों पुत्रियां खाना लेकर अपने दादा को खिलाने के लिये बगल के ही बथान में गई थी। जहाँ से लौटने के क्रम में जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुत्रियों की आवाज सुनकर मैं घर से बाहर निकली तो देखा कि बिट्टू कुमार गुप्ता और संजीत कुमार उर्फ लालू तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरी पुत्रियों को जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में बैठा रहे है।इस दौरान मेरे द्वारा शोर भी मचाया गया।इससे पहले की आसपास के लोग पहुँचते तबतक उक्त आरोपित दोनों पुत्रियों को लेकर भाग गए।पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से दोनों पुत्रियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त