राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह के अगुवाई में आज जदयू के सारण जिला इकाई के द्वारा सतर्कता एवं जागरुकता मार्च निकाला गया। यह मार्च मालखाना चौक से शुरू होकर नगरपालिका चौक पहुँचा। यहाँ आकर यह मार्च सभा में तब्दील जो गया। भजपा के द्वारा समाज में नफरत फैलाने को लेकर जिला के सभी प्रखंडो में यह मार्च निकाला गया। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी रोबिन सिंह ने कहा कि ज़ब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तभी से भाजपा परेशान है। भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाडने का अनेको हथकंडे अपनाये जा रहे हैं लेकिन हम सब को आपस में मिल जुल कर भाजपा के नापाक इरादो को कामयाब नहीं होने देना है। जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू नगरा प्रखण्ड के खैरा बज़ार में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन के नेतृत्व में निकली गई सतर्कता एवं जागरुकता मार्च में सम्मलित हुए। इस अवसर पे उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में सम्मलित हुए हैं। छपरा में सतर्कता एवम जागरूकता मार्च में मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश यादव, पशुपतिनाथ पटेल, बाल्मीकि पाठक, चन्दभूषण पंडित, कुसुम देवी, शम्भु मांझी, ईo प्रभास संकर, इमतेयाज परवेज, ब्रजेश सिंह, रमेश किशन कुशवाहा, संजय सिंह, शकीला बानो, अनिल सिंह, छठी लाल प्रसाद, रवि प्रकाश, नसीर हैदर, अकरम, दिवाकर चौबे, सोनू आलम, अनिल सिंह मुखिया प्रतिनिधि, वीरेन्द्र गिरी,सत्यनारायण सिंह, सदाब आलम मुन्नू,अशरफ अली इत्यादि सम्मलित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा