- स्कूल संचालन के लिए निगरानी समिति के गठन का लोगों ने लिया निर्णय
राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। आदित्य हत्याकांड के सातवें दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालपुर खुला। शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति स्कूल परिसर में ही बनाई। हालांकि छात्रों की उपस्थिति शून्य थी। मंगलवार को स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों की संयुक्त बैठक दामोदरदास उदासीन बाबा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय की व्यवस्था में सहयोग हेतु एक निगरानी समिति बनाने का निर्णय लिया गया। निगरानी समिति की पहली बैठक 15 अक्टूबर प्रधानाध्यापक के द्वारा आहूत किया जाएगा। जिसमें पठन-पाठन सुचारू ढंग से चले। इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्थानीय लोगों के आरोपों पर शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घटना के समय मौजूद था।घायल आदित्य को सामुदायिक अस्पताल मैंने ही पहुंचाया। जिसका फोटो उन्होंने स्थानीय लोगों के समक्ष भी दिखाया। विद्यालय बंद होने के कारण कई जरूरी कार्य छात्र हित में बाधित है।जिसे अविलंब पूरा करने का निर्णय लिया गया।दसवीं के परीक्षा प्रपत्र भरवाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शीघ्र शुरू करने की व्यवस्था की जाए।29 सितंबर तक ही निर्धारित तिथि भी है। बच्चों का भविष्य अंधकारमय ना हो इसलिए परीक्षा प्रपत्र भरने के काम में तेजी लाई जाए। बैठक के अंत में दिवंगत छात्र आदित्य की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण कर शोकसभा आयोजित की गई। बैठक में जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र, उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी, मिंटू तिवारी, प्रभारी हेडमास्टर रीता पाल, शिक्षक सुनील कुमार, प्रभातेश पांडेय, माधव कुंवर, रवीना सिंह,सुमंत मांझी सहित अन्य शिक्षक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा