राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला दण्डाधिकारी सारण राजेश मीणा के निर्देशालोक में आगामी नगरपालिका, नगर निगम आम निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में करवाने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था। परन्तु अबतक कई शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन निर्धारित तिथियों तक नही कराया गया है। अतः वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को पुनः एक मौका देते हुए दिनांक 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2022 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देष जिला दण्डाधिकारी सारण के द्वारा दिया गया है। समय सीमा के अन्तर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नही कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा