मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा प्रखंड स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर आर्मी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में लगने वाले मेले को लेकर मंदिर न्यास समिति एवं स्थानीय प्रशासन के लोगों द्वारा एक संयुक्त बैठक दिघवारा के अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा तथा न्यास समिति के सचिव आशा देवी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मां अंबिका के दर्शन एवं पूजन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा हेतु किए जाने वाले तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के कर्मियों को उसकी कार्य का जिम्मेवारी भी सौंपी गई। बैठक में नियंत्रण कक्ष बनाने एवं पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक मेडिकल कैंप तैनात रखने का भी निर्देश दिया गया। आमी मेला परिसर एवं मंदिर परिसर में विधिवत साफ सफाई कर स्वच्छ बनाने का निर्देश नगर पंचायत प्रशासन दिघवारा को दिया गया। जिससे दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवक वॉलिंटियर भी तैनात किए जाएंगे साथ ही अग्निशमन वाहन भी मौजूद रहेंगे। आमी गंगा घाट पर बैरिकेटिंग का कार्य किया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम के साथ नाव एवं गोताखोर तैनात रहेंगे। मंदिर में लगे सीसीटीवी के अतिरिक्त आठ और सीसीटीवी लगाया जाएगा। विद्युत विभाग को बिजली से संबंधित समस्याओं को देखने एवं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने की बात कही गई है। पीएचईडी विभाग को खराब पड़े चपाकलों को दुरुस्त करने को कहा गया है। नौ दिनों तक माता के विशेष श्रृंगार व मंदिर पर लाइट व फूलों से सजावट करने की बात कही गई। बैठक में नगर पंचायत दिघवारा की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी, राजस्व अधिकारी अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवतार नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, न्यास समिति सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी, सदस्य जनार्दन सिंह चौहान, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, श्रवण साह, रवि कुमार राम आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण