प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला अध्यक्ष अमन राज के नेतृत्व में छपरा विधायक को ज्ञापन सौपे सारण जिला सीटेट-बिटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभियार्थी छपरा: सारण जिले के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली बिना देरी किए विज्ञप्ति और शेड्यूल जारी करवाने हेतु छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता को ज्ञापन दिया है।इस ज्ञापन में जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कहा है सभी अभ्यार्थी पिछले 3 सालों से प्राथमिक शिक्षक विज्ञाप्ति का इंतजार कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप कई बार शिक्षा मंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देने का काम किए हैं, लेकिन विज्ञप्ति के दिशा में कोई भी सकारात्मक कार्य अभी तक नहीं देखा गया है।संघ के सभी सदस्यों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली के मुद्दे को अपने स्तर से उठाने हेतु स्थानीय विधायक से आग्रह किया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया की विधायक से मुलाकात सकारात्मक रहा एवं विधायक जी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने हेतु आश्वासन दिए।उधर ज्ञापन सौपने वालो में आलोक राज,राजू कुमार,रानी मित्रा,सुमित सिंह,दिलीप कुमार,सुशांत सिंह सहित अन्य अभ्यार्थियों महजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी