प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने बुधवार को स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण किए।स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। बुधवार को परीक्षा के प्रथम दिन कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने रामजयपाल महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने देखा कि हिन्दी के दो विद्यार्थी एक ही साथ बैठे हुए तत्काल उनको अलग किया गया।कुलपति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रही है। विदित हो कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के तरफ से सबको आश्वासन दिया है और सरकार को भी लिख कर दे चुके हैं कि 31मार्च तक सभी परीक्षाएं ले ली जायेंगी। कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह भी औचक निरीक्षण मे गये हुए थे। इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।पी आई ओ सेल, विधि सेल,भंडार गृह, नोडल सेल मे भी जाकर जांच किए तथा सबको कई निर्देश भी दिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा