प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने बुधवार को स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण किए।स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। बुधवार को परीक्षा के प्रथम दिन कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने रामजयपाल महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने देखा कि हिन्दी के दो विद्यार्थी एक ही साथ बैठे हुए तत्काल उनको अलग किया गया।कुलपति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रही है। विदित हो कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के तरफ से सबको आश्वासन दिया है और सरकार को भी लिख कर दे चुके हैं कि 31मार्च तक सभी परीक्षाएं ले ली जायेंगी। कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह भी औचक निरीक्षण मे गये हुए थे। इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।पी आई ओ सेल, विधि सेल,भंडार गृह, नोडल सेल मे भी जाकर जांच किए तथा सबको कई निर्देश भी दिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी