- मुखिया प्रेमा देवी ने फीता काटकर टीकाकरण कार्य का किया शुभारंभ
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत में पशुओं को खोरहा रोग से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान का बुधवार को मुखिया प्रेमा देवी ने फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। टीकाकरण अभियान के दौरान पशु अस्पताल तरैया के पशु चिकित्सक डॉ राहुल आंनद ने बताया कि पशुओं में मुंहपका और खुरपका रोग होता है, जिसे हम FMD तथा आमतौर पर खोरहा रोग के नाम से जानते हैं। ये गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर आदि पालतू पशुओं में होने वाला एक अत्याधिक संक्रामक रोग है। खासकर दुधारू गाय और भैंस में ये बीमारी अत्याधिक नुकसानदायक होती है। जो कि पशुओं में अत्याधिक तेजी से फैलने वाला रोग है। इन्ही रोगों से बचाव के लिए पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। जिस दौरान तरैया प्रखंड के सभी पंचायत में प्रतिनियुक्त पशु कर्मियों के माध्यम से टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। जो कि सरकारी स्तर पर बिल्कुल ही निःशुल्क है, कर्मी लोगों के घर जाकर उनके पशुओं को टीका लगाएंगे। यह टीकाकरण अभियान लगभग एक पखवाड़े तक चलेगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह कृषि सलाहकार हरेंद्र सहनी, तरैया के पूर्व जिला परिषद सदस्य हरेंद्र राय, पशुधन सहायक बबन सिंह, डाटा ऑपरेटर विपुल कुमार, विजय सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि