- थानाध्यक्ष ने बताया कि विस्तारित अवधि तक शास्त्रों का सत्यापन नही कराने वाले शास्त्र धारियों की अनुज्ञप्ति होगी रद्द
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र सत्यापन की तिथि बढ़ाकर अब 01 अक्टूबर तक कर दी गई है। पहले 24 सितंबर तक ही शास्त्रों के सत्यापन के लिये तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बनियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विस्तारित अवधि के समाप्ति से पूर्व सभी शास्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने-अपने शास्त्रों का थाना परिसर में सत्यापन करना सुनिश्चित करे। विस्तारित अवधि में शास्त्रों का सत्यापन नही कराने वाले अनुज्ञप्ति धारियों का अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। मालूम हो कि जिले में नगर निगम एवं कई नगर पंचायतो में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी शास्त्रधारियों को अपने शास्त्रों के सत्यापन के लिये पूर्व में ही सूचित किया गया है। मगर अबतक आधा दर्जन से अधिक शास्त्र धारियों ने अपने शास्त्रों का सत्यापन नहीं कराया है। जिसको लेकर प्रशासन सख्त है। सत्यापन के दौरान शस्त्र का प्रकार,अनुज्ञप्ति संख्या,नवीनीकरण की अवधि आदि की गहनता से जाँच की जा रही है। जिसके बाद जिला शस्त्रागार पदाधिकारी की अद्यतन रिपोर्ट सौंपी जायेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी