- पंडाल से लेकर मूर्ति निर्माण की साज-सजावट को दिया जा रहा है,अंतिम रूप
- साफ-सफाई से लेकर लाइट-साउंड तक कि मुक्कमल व्यवस्था में जुटी है,पूजा समिति
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 स्थित कन्हौली संग्राम के मंशापूर्ण बुढ़िया माई परिसर में शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु भक्तो को बंगाल के नौ दुर्गा मंदिर का दर्शन होगा।जिसको लेकर पूजा समिति के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है। लगभग 40 फुट ऊँचे और दो हजार वर्गफीट में फैले पंडाल निर्माण को लेकर कारीगर बिगत एक एक माह से रात-दिन एक कर प्रतिरूप को मूर्त रूप देने जुटे है। तीन दशक से भी अधिक समय से पूजा समिति द्वारा बुढ़िया माई मंदिर परिसर में धूम-धाम से दुर्गापूजा मनाया जाता रहा है। जहाँ प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पंडाल देखने एवं पूजा अर्चना के लिये कई गांवों के श्रद्धालु पहुँचते है।इस दौरान माता के दरबार मे पहुँचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को लेकर समिति द्वारा हवन-पूजन से लेकर साफ-सफाई, लाइट- साउंड आदि की मुक्कमल व्यवस्था की जाती है।वही वाराणसी से पधारे आचार्यो की देख-रेख में पूजन कार्य संपन्न कराया जाता है।
माँ दुर्गा के अलावे अन्य देवी-देवताओं की भी भब्य प्रतिमा का होता है निर्माण।
पूजा समिति के दिलीप सिंह,राकेश कुमार,चंदन कुमार,हरेराम गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि पंडाल में माँ दुर्गा एवं महिषासुर की प्रतिमा के अलावे माँ शारदे,माँ लक्ष्मी,विघ्न बिनाशक गणेश,कार्तिकेय आदि की भब्य प्रतिमा को स्थापित कराया जाता है।फिलवक्त पंडाल से लेकर प्रतिमा की साज-सजावट तक का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।मालूम हो कि पूजा स्थल के आसपास में सप्तमी से दशमी तक मेला जैसा नजारा रहता है।वही मूर्ति विसर्जन के दिन मेले का भी आयोजन होता है।
फोटो(इसी प्रतिरूप में बिराज रही है,दुर्गा माँ)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी