संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुरुवार को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तो ने भक्ति- भाव के साथ माता के चौथे स्वरूप माँ कुष्मांडा की पूजा-आराधना की। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातःकाल की आरती और पूजन में शामिल होने के लिये सुबह से ही मंदिर परिसर में पुरुष-महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। पूजन कार्य मे लगे आचार्यो ने बताया की श्रद्धा भक्ति के साथ देवी के चौथे स्वरूप कुष्मांडा माता की पूजन से भक्तों का सभी कष्ट दूर हो जाता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इधर पूजा समिति के सभी सदस्य मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो को ध्यान में रख मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है। साथ ही मंदिर परिसर में साफ- सफाई, लाइट साउंड आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर में बन रहे भब्य पूजा पंडाल और माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर और मूर्तिकार दिन-रात एक कर जुटे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी