पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में घोघारी नदी में स्नान के दौरान 13 वर्षीय लड़के की डूबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक गाव के लड़कों के साथ बुधवार को घोघाड़ी नदी में स्नान करने गया था वही पर वह गहरे पानी में डूब गया जिसकी स्थानीय ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चल पाया वही गुरूवार को उसका शव पानी में बहता देख मछुआरों ने उसे बाहर निकाला। मृतक कवलपुरा गांव निवासी वार्ड-8 के पूर्व वार्ड सदस्य टुनटुन सिंह का 13 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार हैं। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।वही शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक मध्य विद्यालय बहादुरपुर में वर्ग-6 का छात्र है।वही तीन भाईयों में सबसे छोटा हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मोहित गांव के ही लड़कों के साथ घोघाडी नदी में नहाने गया था वही पर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा जब तक साथ में नहा रहे लड़के चिल्लाकर ग्रामीणों को बुलाते तब तक वह नदी के गहरे पानी में डूब चुका था।जिसका शव गुरूवार को बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन यादव, मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण