- महिला स्वास्थ्य कर्मी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचौड़र उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ मरीज बनकर आये एक व्यक्ति के द्वारा अभद्र व्यवहार व छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पचौड़र उपस्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ सह महिला स्वास्थ्य कर्मी ने तरैया थाने में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तरैया थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने सेंटर पर गुरुवार को अपना कार्य संपादन कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति इलाज के बहाने महिला कर्मी को सेंटर पर अकेला देख कर आया तथा अभद्र व्यवहार व अशोभनीय बातें करने लगा। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा विरोध करने पर वह दवा मांगने लगा। जब महिला कर्मी दवा लाने रूम में गई तो आरोपी पीछे से आकर पकड़ लिया। जिसके बाद महिला कर्मी ने डाट-डपट कर उसे सेंटर से बाहर निकला। उसके बाद वह मोबाइल नम्बर मांगने लगा। पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कारवाई की मांग की है। वहीं घटना के बाद रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने जांच कर शिकायत प्रतिवेदन पर शीध्र थानाध्यक्ष से कारवाई की अनुसंशा की। जिसके बाद पुलिस शिकायत प्रतिवेदन के आलोक में त्वरित कारवाई करते हुए आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ पूछताछ कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी