पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना परिसर के बगल में अवस्थित मोबाईल फोन दुकान का ताला अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ दर्जनों मोबाईल फोन समेत अन्य सामान चोरी करने का मामला शुक्रवार को सामने आया। मामले में रसौली गांव निवासी रोहित कुमार सिंह पिता स्व नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी मोबाईल फोन की दुकान पानापुर थाना परिसर के बगल में ही हैं जिसमें मोबाईल फोन बिक्री और मरम्मत के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बिक्री की जाती है गुरूवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए शुक्रवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तों दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा 12 पीस मोबाईल फोन, चार्जर और सामान चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम