पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के महावीर चौंक पर शुक्रवार की शाम बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया। वे बेतिया से मशरक के रास्ते छपरा जा रहें थें। स्वागत करने वालों में तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह,मशरक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, श्याम बिहारी सिंह,सुरेश सिंह, पप्पू सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे। मौके पर सभी ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया था। आज बिहार की सत्ता में बैठे लोग जो खुद को जेपी का अनुआयी बताते हैं, कांग्रेस की गोद में बैठ कर जेपी की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम किया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरा किया जा रहा है। वही तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण के सिताब दियारा जाकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बिहार बीजेपी की ओर से जेपी जयंती के दिन उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। उसी को लेकर छपरा में बैठक आयोजित की गई है जिसमें शामिल होने के लिए वे छपरा जा रहे हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम