अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय संवरी जलालपुर में कार्यरत 37 वर्षीया शिक्षिका अनुपमा कुमारी सिंह अब नहीं रही। उनका उनके गांव पोझियां में शनिवार की सुबह निधन हो गया। वे जलालपुर हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक तारकेश्वर सिंह की पत्नी थी व नूरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी की पुत्री थी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह नित्य कर्म के लिए जाने के क्रम में वे गिर गई और जिससे उन्हें कि सिर में चोट लग गया। बाद में उन चिकित्सकों के पास ले जाने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने रास्ते मे दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार रिविलगंज के श्मशान घाट पर दोपहर बाद किया गया। अचानक हुई इस घटना पर जलालपुर के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षकों व समाजसेवियों शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, मनीष कुमार, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, अविनाश तिवारी, संजय कुमार सिंह, रामहर्ष दास, एस डी एस गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, अमित प्रकाश गिरी, शिक्षक नेता संजय कुमार पांडेय, उत्तम कुमार साह, रामकुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, हीतेश सिंह, वरुण कुमार पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, धर्मनाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, शिक्षक नेता आलोक कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, इंसाफ अली, अभिजीत सिंह गोलू, अमितेश तिवारी सहित कई अन्य भी शामिल है।
फोटो- मृत शिक्षिका अनुपमा कुमारी सिंह।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा