दरियापुर(सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित विधुत कार्यालय में बेदवलियाँ गांव निवासी पशुपालक लगनदेव राय का भैस बिजली के करेंट लगने से मर गई थी। इस मामले के तहकीकात के उपरांत विधुत विभाग ने पशुपालक को बिधुत कार्यपालक अभियंता मदन कुमार व कनीय बिधुत अभियंता आनंद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया। वही पशुपालक लगनदेव राय ने विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि विभाग ने त्वरित गति से जांचकर तीस हजार रुपये की स्वीकृति पत्र दिया है। इससे पुनः भैस खरीद लूंगा इसी भैस के माध्यम से जीवन यापन का कार्य करता था जब से भैस मरी थी उस वक्त से आज तक अन्य पशुपालक का भैस गाय खिलाकर अपनी घर परिवार चला रहा था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम