मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी हो जाने का मामला सामने आया।मामले में बोलेरो गाड़ी मालिक छठु कुमार तिवारी पिता जगदेव तिवारी ने शनिवार को मशरक थाना में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपना बोलेरो बीआर 04 ई 7299 को दरवाज़े पर खड़ा किया था। मध्य रात्री में बोलरो स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जगा तो छत के उपर से देखा कि बाइक पर सवार दो युवकों के द्वारा बोलेरो चोरी की जा रही है जब तक वे नीचे आते तब तक वे बोलेरो फरार हो गए। आवेदन में कहा है कि उसने अपने बाइक पर सवार होकर पीछा किया, किंतु कुछ पता नहीं चल सका है। इसके बाद उसने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा