मशरक(सारण)। स्थानीय प्रखंड डर्यालय के मनरेगा सभागार में शनिवार को नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी की बैठक हुई। अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी भूमी सुधार उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा ने किया। मौके पर बीडीओ मो आसिफ,सेल टेक्स अधिकारी संतोष कुमार समेत सभी प्रत्याशी मौजूद रहे जिसमें सभी प्रत्याशियें व उनके चुनाव अभिकर्ता को चुनाव के दौरान के आय-व्यय का हिसाब रखने की जानकारी दी गई। लेखा-जोखा करने को लेकर रजिस्टर उपलब्ध कराया गया। साथ ही आय-व्यय से संबंधित खर्च को दिए गए रजिस्टर में संधारण करने के विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि नामांकन से लेकर अब तक किये गए खर्च का लेखा-जोखा निर्वाचन कार्यालय में जमा करने को कहा गया। साथ ही पांच दिन के अंतराल पर खर्च का रिपोर्ट देने को कहा। सेल टेक्स अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को कैसे लेखा-जोखा तैयार करना है। यह सभी को बताया गया। चुनाव में खर्च को लेकर प्रत्याशियों ने अपने सवाल जवाब भी किए। भूमी सुधार उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव में वार्ड के लिए बीस हजार रूपए और पार्षद,उप पार्षद के लिए एक लाख साठ हजार रुपए व्यय करने की सीमा तय की गई है। इसमें प्रशासन ने चुनाव प्रचार की सामग्री से लेकर चाय-नास्ता सभी की दरें निर्धारित कर दी हैं। प्रत्याशी कहां कितना खर्च कर रहा है इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा