तरैया (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव के एक रहने वाले मामा-भगिना की समुंद्र में नहाने के दौरान डूबने से केरल में रविवार की संध्या में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। मृतक नंदनपुर गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां का 35 वर्षीय पुत्र मुमताज हुसैन एवं उसका भगिना जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मुस्तकीम मंसूरी का 8 वर्षीय पुत्र शाहिद हुसैन बताया जाता है। जानकारी के अनुसार मुमताज केरल में जीविकोपार्जन के लिए रहता था और प्रत्येक रविवार को वे लोग समुंद्र के घाट खेलने और नहाने के लिए जाते थे। जो कि कल रविवार को संध्या समय समुंद्र में नहाने के दौरान पानी के चकोर में फंसने के कारण डूबने से दोनों की मौत हो गई। केरल में एसडीआरएफ टीम ने दोनों के शव को समुंद्र से खोजकर बाहर निकाला। सूत्रों ने पता चला कि चार लोग एक साथ समुद्र में नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान वह दोनों चकोर में फंसकर डूब गए। जब उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी गुड़िया खातून इस घटना से बेसुध पड़ी हुई है। मृतक के दो छोटी छोटी पुत्रियां आलिया खातून 4 वर्ष एवं रिगा खातून ढाई वर्ष है। जिन्हें रोते देख सभी की आंखे भर जा रही है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। बताया जाता है कि मुमताज के बड़े भाई इम्तेयाज हुसैन जो केरला में ही रहते हैं। दोनों मृतकों के शव को एम्बुलेंस के साथ लेकर आ रहे हैं। इधर घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम