- पूर्व विधायक के शिकायत पर पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने किया सड़क का निरीक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी- इसुआपुर जानेवाली मुख्य सड़क में डबरा नदी गोविंदापुर पुल के एप्रोच सड़क के ह्यूम पाइप धंसने से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से आमजन परेशान है। पुल के एप्रोच सड़क में लगे ह्यूम पाइप धंसने से के कारण सड़क का आधा भाग बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त एप्रोच सड़क नेवारी निषाद बस्ती होते हुए पचभिण्डा तरैया निकलती है। तरैया से इसुआपुर जाने वाले लोगों को उक्त सड़क से आने जाने में लगभग चार किमी की दूरी कम पड़ती है। नेवारी बाजार न जाकर सीधे लोग पचभिण्डा से डबरा नदी गोविंदापुर पुल पर निकलते है। पुल के एप्रोच सड़क के ह्यूम पाइप धंसने से क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता से किया। शिकायत के आलोक में पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने पूर्व विधायक श्री राय के साथ पुल व एप्रोच सड़क का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने निरीक्षण के बाद कहा कि जल्द इसकी मरम्मत कर दिये जायेंगे। वहीं गोविंदापुर पुल के दोनों तरफ के मुख्य एप्रोच काफी घुमावदार होने से हमेशा दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं बड़ी गाड़ियों को उक्त पुल से पार करने में चालक को कुछ देर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उसके बाद काफी सोच समझकर पुल को पार करते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा