- नवम्बर महीने में होनी थी, युवक की शादी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मेला घूमने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।घटना बुधवार की दोपहर की बताई जाती है।मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई शाहपुर निवासी सुनील सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रणदीप कुमार सिंह है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक दुर्गापूजा का मेला घूमने के लिये घर से बाइक से जा रहा था।इस बीच नदौवा काली स्थान के समीप तीखा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।इस बीच जख्मी युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।माता-पिता एवं परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़:
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था।जिसकी शादी इसी वर्ष नवम्बर महीने में होनी थी।मृत युवक का छोटा भाई सुधीर कुमार सिंह पटना कृषि विभाग में कार्यरत है।जो गत 28 जून को घर से पटना जाने की बात कह निकला था।मगर पटना नही पहुँच सका और रास्ते में ही लापता हो गया।जिस मामले में गत 29 जून को बनियापुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।मगर अबतक कुछ पता नही चल सका है।इस बीच रणदीप की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।मृत युवक काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का था।जो सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था।घटना को लेकर आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा