पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के नदी पर गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर राम-जानकी महावीर मंदिर परिसर में शुक्रवार को मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मंदिर में मूर्ति स्थापित प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष इन्द्रारसन प्रसाद ने बताया की नव निर्मित रामजानकी महावीर मंदिर का निर्माण आसपास के गांवों के भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ है। मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आयोजन समिति के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में आपसी चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए चंदा वसूलने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, योगेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद, ललन सिंह, डॉ काली प्रसाद, ललन साह, दशरथ साह, अशोक कुमार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन