राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पिछले दिनों मांझी थाना क्षेत्र के रण पट्टी गांव में हुई डकैती मामले का मांझी थाना पुलिस ने उदभेदन कर लिया है तथा उसमें शामिल पांच अपराधकर्मियों को स्वर्ण आभूषण तथा हथियार समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मो जकरिया नें बताया की पुलिस को सुचना मिली थी कि गुरुवार की शाम को जई छपरा उधरना बांध के दक्षिण बगीचा में पांच अपराधी एकत्रित होकर लूट की योजना तथा लूट की समानो का बंटवारा कर रहे हैं। सुचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर बगीचा की घेरा बंदी कर दी। पुलिस की आहट पाकर सभी अपराधी समान लेकर भागने लगे। भागने के दौरान पांचो अपराधकर्मियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से दो कट्टा चाकू मोबाइल तथा रणपट्टी स्वर्ण व्यवसाई गौरी शंकर प्रसाद के घर सोमवार की रात हुई लूट की सोने व चांदी से बनी बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों नें पुलिस को बताया की सात की संख्या में शामिल अपराध कर्मियों नें स्वर्ण व्यवसाई के घर दो अक्टूबर की रात में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष मो जकरिया स्वंय कर रहे थे। छापेमारी टीम में पुअनि राम विचार राम, संजय कुमार भारती, पुअनि शशि रंजन, सविता कुमारी, सअनि संजय कुमार सुमन के अलावा बड़ी संख्या में जिला शस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी