- रसूलपुर मुखिया ने लगाया अपने दो समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले क के रसूलपुर गांव निवासी व वाहन चालक रितेश पटेल उर्फ मारुति हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रूपेश दुबे के घर पर शुक्रवार को बाइक सवार अज्ञात दो अपराधी फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हो सका। बताया गया है कि फायरिंग की वारदात से नाराज परिजनों ने रसूलपुर गांव के दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ने के बाद उनकी पिटाई कर रसूलपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि पुलिस को सौंपे गए दोनों युवकों की पहचान कृष्णा साह व राजा बाबू के रूप में हुई है। उधर इस वारदात के बाद हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रूपेश दुबे का कहना है कि उसकी हत्या करने की नीयत से उसके घर पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग किया गया है। वहीं वारदात की सूचना पाकर रसूलपुर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान रसूलपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी व वर्तमान मुखिया रीता देवी के चुनाव प्रचार में जाने के दौरान रसूलपुर-चैनपुर रोड पर रसूलपुर बाजार में वाहन चालक रितेश पटेल उर्फ मारुति की गोली मार कर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड में रुपेश दुबे अप्राथमिकी अभियुक्त है और वह इन दिनों न्यायालय से जमानत पर है। उधर रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व आलू व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद द्वारा बताया गया है कि रसूलपुर के पश्चिम पोखरा पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचड़ा प्रबंधन का निर्माण करा रहे उनके दो समर्थकों क्रमशः कृष्णा साह व राजा बाबू पर जानलेवा हमला किया गया है। फायरिंग की घटना के बाद रसूलपुर गांव में भय व दहशत का माहौल है। वहीं फायरिंग की घटना के बाद पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन