राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव में पुलिस व पब्लिक के सहयोग से छात्राओं में सामाजिक चेतना जागृत करने व प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से मेंहदी प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी ने उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सहयोग से गांव और समाज का विकास किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को उपहार व पौधा देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी, राहुल कुमार, राजू सिंह, विवेक कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम