राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण (संजय पांडेय)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव में शुक्रवार को अशोक कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र व इंजीनियरिंग के छात्र राज रंजन सिंह को पड़ोस के युवको द्वारा चाकू गोदकर हत्या मामले में युवक के पिता ने दस लोगों के विरुद्ध दाउदपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। जिसमे पांच लोगों के विरुद्ध नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह राज रंजन घर के बगल में कुछ दूरी पर टहल रहा था। तभी गांव ही के पांच लड़कों ने घात लगाकर एक साजिश के तहत चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुच अचेतावस्था में खुन से लथपथ पड़े राज रंजन को किसी तरह उठाकर आनन फानन में एकमा सीएचसी में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसे चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राज रंजन दस दिन पूर्व कोलकाता से दशहरा के छुट्टी में घर आया था। वह कोलकाता में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। स्थानीय लोगों व परिजनों का कहना है कि राज रंजन काफी होनहार, मृदभाषी व व्यवहार कुशल लड़का था। वह पढ़ाई-लिखाई में भी काफी मेधावी छात्र था। उसके काबलियत पर परिजनों को काफी भरोसा था। लेकिन यह बात हमारे पड़ोसियों को नागवार लग रही थी और इन लोगो ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं इस संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि हत्या मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन