राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड के जमनपुरा गांव में आयोजित पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट मैच के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए इस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ताकि आपस में सद्भावना व प्रेम में वृद्धि हो सके। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से न सिर्फ समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का वातावरण कायम होता है। बल्कि पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना स्थापित होने से ही अपराध व आपराधियों पर नियंत्रण संभव है। वहीं पुलिस भी आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में रसूलपुर थाना सहित जिले की पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। वहीं इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। शराब बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शराब सहित अन्य किसी भी तरह के नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश पर प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के खेल के आयोजन पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर करवाए जाते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। ताकि नशा व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। इस मौके पररसूलपुर थाने के एसआई विजय कुमार यादव, मणि कुमार, रिंकी कुमारी, राजू सिंह अकेला, राहुल कुमार, विवेक कुमार आदि अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन