प्रतापपुर में कोरोना पॉजिटिव के परिजनोंं को ग्रामीणों ने किया सामाजिक बहिष्कार, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत
बिपिन कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। प्रखंड के प्रतापपुर में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने कि सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गांव के परिधि को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। जिसके बाद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस पर चिकित्सों ने जांच कर होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी। इसके बाद से ही संक्रमित मरीज होम क्वारेंटिन में रह रहे है। वहीं संक्रमित मरीज के परिजनों को गांव के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। जिस पर मरीज ने जिलाधिकारी के ई-मेल आईडी पर आवेदन लिखकर भेजा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें लिखा है कि परिवार के लोग राशन, दवा आदि खरीदने जाते है तो उन्हें नहीं दिया जा रहा है। साथ ही मंदिर में पूजा भी नहीं करने दिया जा रहा है। गांव के कुछ दबंग लोगाों द्वारा परिवार के सदस्यों के घर से निकलने पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें बहिष्कृत किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए जान मारने की भी धमकी दी जा रही है। जिससे सभी परिवार के लोग डरे सहमे हुए है। इसके बाद पीड़ित ने राष्ट्रनायक न्यूज के प्रतिनिधि को फोन कर बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा परिवार के कोरोना निगेटिव सदस्यों के साथ अभद्र व्यावहार किये जाने को लेकर डीएम, एसपी, डीआईजी को फोन कर सूचना दी। लेकिन कार्रवाई करने के बदले थाना पुलिस से शिकायत दर्ज करने की बात कहकर फोन काट दिया गया। जिस पर अवतार नगर थाना पुलिस के माेबाइल पर फोन किया। लेकिन पुलिस ने भी फोन पर पीड़ित की बात सुनने के बजाये दो-दो बार फोन काट दिया गया है। इससे प्रशासन पर से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की तो बाध्य होकर कोई प्रशासन विरोधी निर्णय लेने पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन