बाढ़ के उफनाती पानी के बहाव से पुल ध्वस्त, मशरक के ऊंचे इलाकों में मची तबाही
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के उफनते पानी से लखनपुर गोलम्बर से पानापुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बना पुल के बगल से सड़क टूटकर बह गया। जिससे बाढ़ प्रभावित सिवरी सिंसई इलाकों में बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह लगातार तेज पानी ने पहले पुल के आसपास के मिट्टी को बहाकर पच्चीस फीट की दूरी मे मुख्य सड़क को तोड़ बाढ़ के पानी मे मिला दिया। पुल अप्रोच बहने से तरैया पानापुर के सारे आवागमन ठप्प हो गये।पुल के नीचे पानी का तेज करेंट इतना है कि लगता है कि हाथी चिंघाड़ रही है।वहीं करणी सेना के सरोज कुमार सिंह के साथ पहुंचे पुल के पास मिथिलेश सिंह चंदेल करणी सेना युवा शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह चौहान,समाजसेवी भोला ठाकुर सिसई और किसान मोर्चा के युवा शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंघानिया ने कहा कि इस प्रलयंकारी बाढ़ के चलते एक ही सड़क बाकी बचा था जो लोगों को पटना जाने के लिए थी अब इसके टूटने से सभी संम्पर्क टुट चुका है। हम शासन प्रशासन से अपील करते हैं कि इस मार्ग के पुल को किसी तरह मरम्मत कराकर फिर से संंम्पर्क को जोड़कर लोगों का अति शीघ्र आवागमन शुचारु रुप से चालू किया जाय।वही प्रखंड क्षेत्र में घोघारी नदी के लगातार तेजी से बढ़ते जलस्तर से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है। मुख्य पथ एसएच 90 पर चैनपुर के पास बाढ़ का पानी से आवगमन बधित हो गया है वही लगभग सभी पंचायतों का सम्पर्क पथ ध्वस्त हो चुका है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन