नगरा अंचल कार्यालय के कर्मी में कोरोना संक्रमित हुई पुष्टि, अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों में दहशत
छपरा(सारण)। जिले के नगरा अंचल कार्यालय के एक कर्मी में कोरोनो पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिससे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। इसको लेकर अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को अंचल कार्यालय के एक कर्मी को कोरोना संक्रमित होने को लेकर पत्राचार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 जुलाई 2020 को अंचल कर्मी का सैम्पल जांच के लिया गया था, जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके बाद से अंचल कर्मी के परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है, जिसकी जांच में उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पायी गई है। इसके बाद से नगरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों मेेेेेें दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं अंचल कर्मी की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई है। जिसमें नगरा प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव अंचल कर्मी के साथ रहने की सूचना मिली है। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने ट्रेवल हिस्ट्री में आये कर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया है। जिस पर उनका भी नगरा पीएचसी पर जांच किया गया है। हालांकि सभी प्रखंड कार्यालय के कर्मियों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसके अलावे एक आशा कार्यकर्ता में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा