- रविवार की दोपहर बाद से गंडक के जलस्तर में कमी की उम्मीद -जल संसाधन विभाग
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण नेपाल द्वारा शुक्रवार को वाल्मीकिनगर बराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद उफनाई गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ।गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शनिवार को सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे रामपुररुद्र 161, सारंगपुर, बसहिया, सोनवर्षा, सलेमपुर, पृथ्वीपुर आदि गांवों के सैकड़ों परिवारों के घरों के समीप पानी पहुँच गया है जिससे लोग एक बार फिर विस्थापन की तैयारी में जुट गए है। सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जियों एवं धान की फसलें पानी मे डूब गयी हैं। हालांकि संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी पूरी तरह अलर्ट है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर एवं तरैया प्रखंड के माधोपुर गांव के बीच सारण तटबंध के सभी स्लुइस गेटो को बंद कर दिया गया है एवं सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है।वही जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज लेवल में कमी हुई है। शनिवार दोपहर तक डिस्चार्ज लेवल घटकर दो लाख अड़सठ हजार क्यूसेक पर आ गया है। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर बाद से गंडक के जलस्तर में कमी की उम्मीद है। ऐसे में फिलहाल लोगो को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित खतरे को लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि