राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटना और दुर्घटना में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में हरपुर फरीदन के पवन कुमार सिंह, माधोपुर बड़ा के अजय कुमार सहनी, तरैया के उर्मिला देवी एवं करण महतो गंभीर रूप से घायल हो गई है। वही तरैया के शाहनेवाजपुर गांव में बाइक की ठोकर से पचभिंडा गांव निवासी विशाल कुमार सिंह एवं बाइक चालक नेवारी गांव निवासी सुमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। वही प्राथमिक उपचार के बाद पवन कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मारपीट मामले को लेकर पीड़ित पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि