पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत अंतर्गत हनुमानगंज क्रीडा मैदान में स्वर्गीय बाबा रघुनाथ राय कबड्डी टूर्नामेंट महिला एवं पुरुष खेल का विधिवत शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा एवं प्रशिक्षु दरोगा अंजली प्रकाश ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उपस्थित खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कबड्डी टूर्नामेंट महिला टीम में मशरक बनाम परसा के बीच खेला गया। मशरक महिला टीम विजयी घोषित हुई, पुरुष टीम में दृष्टि क्विज सेंटर मशरक बनाम सैनिक कोचिंग सेंटर जैथर के बीच खेला गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल अनुशासन का पाठशाला है। जिस प्रकार मानसिक विकास के लिए पुस्तक का ज्ञान जरूरी है उसी प्रकार शारीरिक विकास के लिए खेल का खेलना जरूरी है। प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा को कायम रखता है जो जाति विशेष से ऊपर उठकर एक अच्छा संदेश देता है। भले ही लोग अपने स्वार्थ के लिए जात पात की भेदभाव रखते हो, लेकिन खेल का मैदान जात पात से ऊपर उठकर है, यह एक आपसी भाईचारा कायम करता है। खिलाड़ियों का कोई जात पात नहीं होता। क्रीड़ा मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों को भावी चेयरमैन प्रत्याशी ने मनोबल को बढ़ाया और कहा कि खेल में खेलने वाली टीम मे एक की जीत होगी तो दूसरे टीम की हार, लेकिन जीतने वाली टीम को अधिक उत्साहित ना होकर आगे की तैयारी करते रहना होगा, और हारने वाली टीम को हतोत्साहित ना होकर पुनः प्रयास को जारी रखते हुए हौसला को बुलंद रखना होगा। खेल क्रीड़ा मैदान में काफी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित होकर दर्शक के रूप में खेल का लाभ प्राप्त कर रहे थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी