- आम सभा की बैठक में नही बुलाने का लगाया आरोप
- नल जल एवं नली-गली योजना में भी अनियमितता बरतने की शिकायत की गई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बगैर कार्यकरणी की बैठक बुलाये मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा मिलीभगत कर कार्य कराए जाने से आजिज वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दे जांच कर करवाई की मांग की है। मामला बनियापुर प्रखंड के कन्हौली मनोहर पंचायत का है। दिए आवेदन में चंपा देवी,माला देवी,नवलकिशोर सिंह, संतोष कुमार पूरी,पार्वती देवी सहित पंचायत के कुल उन्नीश वार्ड सदस्यों ने बताया है कि पंचायत में अबतक एक बार भी कार्यकरणी की बैठक नहीं की गई। जबकि बगैर बैठक किये ही कार्य योजना पर धड़ल्ले से कार्य हो रहा है। वार्ड सदस्यों ने अंदेशा जताया है कि हमलोगों का फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य को पारित किया जा रहा है। कई वार्ड सदस्य का कहना है कि गत 02 अक्टूबर को भी बिना वार्ड सदस्यों को सूचित किये ही गुपचुप तरीके से कुछ चहेते लोगों को शामिल कर आम सभा की बैठक कर ली गई।जो कही से भी उचित नहीं है। इस दौरान वार्ड सदस्यों ने नल जल योजना एवं नली गली योजना में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। इधर एक साथ उन्नीश वार्ड सदस्यों के प्रखंड मुख्यालय पहुँचने से कुछ देर के लिये मुख्यालय परिसर में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इस तरह का मामला केवल कन्हौली मनोहर तक ही सीमित नही है। आये दिन अलग-अलग पंचायतों में भी वार्ड सदस्यों द्वारा इस तरह की शिकायत की जाती रही है।इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि बीरबहादुर राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद एवं राजनीति से प्रेरित है।आमसभा से लेकर सभी कार्यो की सूचना वार्ड सदस्यों को दी जाती है।
फोटो (अपनी शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुँचे वार्ड सदस्य)।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त