- समाज के लिये किये गए कार्यो का किया गया उल्लेख
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कांशी तेरी नेक कमाई,तूने सोयी कौम जगाई के उदघोष के साथ जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया गांव में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जन सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सह सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांशीराम साहब भारतीय राजनीति में महिला, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किये है। जिसका परिणाम है की आज वंचित समाज के लोग भी एमएलए,एमपी, सीएम, पीएम और प्रिसिडेंड तक बनने लगे है। समाज के प्रति दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों ने एक स्वर में भारत सरकार से कांशीराम को भारत रत्न से पुरस्कृत करने की मांग की है। कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर कुशवाहा ने किया। जबकि अयोजन प्रदीप महतो के द्वारा किया गया। मौके पर समाजसेवी रविन्द्र राम, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो, बब्बन पासवान, प्रभु प्रियदर्शी, धर्मेंद्र बैठा, राजेश कुमार राय, शिव कुमार राम, डॉ सुरज चौहान, रूपेश कुमार, ध्रुव बैठा, बिक्रमा राम, प्राण दास, राजन कुमार, फगुनी राम, तारीफ मियां, बिंदु महतो, डॉ हारून रशीद अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो(कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मानते जन सुरक्षा मंच के सदस्य)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण