- छपरा से रिविलगंज होते हुए मॉझी जाने का रास्ता रहेगा अवरूद्ध।
- छपरा से एकमा होते हुए, एकमा से मॉझी होते हुए सिताब दियारा जाने का मार्ग करें प्रयोग ।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 11अक्टूबर 2022 को माननीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार का रिविलगंज थाना अन्तर्गत सिताब दियारा क्षेत्र के लाला टोला में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर जाने हेतु यातायात डायवर्सन संबंधित सूचना के तहत दिनांक-10 और 11.10.2022 को रिविलगंज में वृहद पैमाने पर प्रतिमा विजर्सन आदि को लेकर छपरा से रिविलगंज होते हुए मॉझी जाने वाले पथ पर यातायात बाधित रहेगा। माननीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के दिनांक- 11.10.22 को रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम सिताब दियारा, लाला टोला स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाने हेतु निम्न वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। वहीं छपरा शहर के भगवान बाजार थानान्तर्गत ब्रम्हमपुर चौक का पुल के पास से कोपा मार्ग (छपरा- सिवान रोड NH-531) कोपा, कोपा से दाउदपुर, दाउदपुर से एकमा थानान्तर्गत नरपलिया मोड़ से बाएं (S.H – 96) होते हुए मॉझी थानान्तर्गत बलिया मोड़ (NH-19), बलिया मोड़ से जयप्रभा सेतु पारकर चाँद दियर पुलिस चौकी (उत्तर प्रदेश) से बाएं बी०एस०टी० बांध होते हुए सारण जिला के रिविलगंज थानान्तर्गत सिताब दियारा।
रूटचार्ट (Route Chart):
- ब्रम्हह्मपुर चौक (छपरा शहर का भगवान बाजार थानान्तर्गत) –> कोपा (NH-531) –> दाउदपुर –> नरपलिया मोड़ (एकमा थानान्तर्गत) से बाएं (S.H-96) –> बलियामोड़ (मॉझी थानान्तर्गत NH-19 ) –> जयप्रभा सेतु चाँद दियर पुलिस चौकी (उ0प्र0) से बाएं बी०एस०टी० बांध –> सिताबदियारा ( कार्यक्रम स्थल) जिला प्रशासन ने सर्वसधारण एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले आमजनों, महानुभावों तथा गणमान्य व्यक्तियों को उपरोक्त सूचना प्रेषित की है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा