राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वाराणसी मण्डल के सहायक मण्डल इंजीनियर/ छपरा के अंतर्गत नीलामी नोटिस संख्या- 01/2022 जारी की गई है जिसके अंतर्गत 247.50 घन मीटर ईट/ईंट का रोड़ा छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिम तरफ स्थित पुरानी मालगोदाम की ईंट/ईट की रोड़ा की नीलामी दिनांक 28.10.2022 की 11:00 बजे की जायेगी। नीलामी मे सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रु 5000/- का बैंक ड्राफ्ट वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे (FA&CAO N.E RAILWAY) के पद नाम से तथा वाराणसी में किसी बैंक द्वारा भुगतान करने योग्य होना चाहिये जो बोली दाता को नीलामी तिथि से एक दिन पूर्व 10:00 बजे से 17:00 बजे तक नीलामीकर्त्ता अधिकारी (सहायक मण्डल इंजीनियर/छपरा) के कार्यालय में जमा करना होगा । उच्चतम बोली दाता का बैंक ड्राफ्ट स्थल पर उसके द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि में समायोजित कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नीलामी में भाग लेने वाले को नीलामी आरम्भ होने से पूर्व 150/-(एक सौ पच्चास रुपया) की धन राशि पंचीकरण शुल्क के रूप में नीलामी कर्ता के पास जमा करनी होगी जो किसी भी रूप में वापस नही किया जायेगा। सभी बोली दाताओं को अपना वैध परिचय पत्र (आधार कार्ड/ परिचय पत्र की फ़ोटो प्रति) एवं पूरा पता का विवरण जमा करना होगा । उच्चतम बोली दाता को जमानत राशि एवं बयान राशि मौके पर ही जमा करनी होगी जो नीलामी स्वीकृत होने पर मूल राशि मे समायोजित कर ली जायेगी।
जमा की जाने वाली अरनेस्ट मनी:-
- 5000 रुपया तक संपूर्ण धनराशि मौके पर ही जमा करनी होगी।
- 5001से 50,000 तक= 25% किन्तु 5000 से कम नही।
- 50001 से अधिक= उच्चतम बोली का 10% किन्तु 10,000 से कम नहीं।
- इसके अतिरिक्त नियमतः जी0 एस0 टी0 अलग से जमा करना होगा।
- रिलीज ईंटों की नीलामी 700.00 रुपए प्रति घनमीटर की दर से अनुमोदित किया जायेगा।
नियम एवं शर्त
- हथौड़ा बजने पर उच्चतम बोली दाता को नियमानुसार जमानत राशि वह बयाना राशि जमा करना होगा।
- नीलामी के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद के निपटारा हेतु नीलामी कर्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
- नीलामी के लॉट को बिना कारण बताए निरस्त करने का अधिकार रेलवे अपने पास सुरक्षित रखती है।
- पुरानी माल गोदाम से निकलने वाली रिलीज सामग्री खिड़की, दरवाजे तथा लोहा सामग्री जैसे रेल, सरिया एंगल, चैनल आदि सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ छपरा के भंडार में जमा करना होगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण